हिमाचल की बैडमिंटन खिलाड़ी “पाखी” जिसने हाल ही में “नॉर्थ जॉन इंटरयूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता” में भाग लिया और जीत कर अब “इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता” और “खेलो इंडिया” में खेलेगी।
बता दे कि “नॉर्थ जॉन इंटरयूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता” का आयोजन ऊना में 23 नवंबर से 26 नवंबर किया गया था। जिसका समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें पाखी ने जीत हासिल दर्ज करवा कर अब “ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता” का आयोजन “राजस्थान के झुन्झुनू” में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर होने जा रहा है उसमें भाग लेगी।
पाखी पुत्री “कंचन” रोहड़ू क्षेत्र के “कांडा” गांव से तालुक रखती है। पाखी ने पहली बार यह मुकाम हासिल कर हिमाचल प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए बैडमिंटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पाखी फिलहाल BA की पढ़ाई हमीरपुर से कर रही है। और “SAI NCOE HAMIRPUR” से अपनी खेल का प्रशिक्षण ले रही है। पाखी अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार वालों के साथ अपने कोच “प्रेम लाल ठाकुर” और “नेहा सूद” को देती है।
पाखी इससे पहले भी 7 नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। पाखी इस में पहली बार भाग ले रही है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता *3 से 6 दिसंबर* तक *JJT यूनिवर्सिटी, झुंझुनू* में आयोजित की जाएगी।
पाखी ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है। कि मेहनत और लगन से बड़ी से बड़ी उपलब्धियां आसानी से हासिल की जा सकती हैं। यह हिमाचल प्रदेश के युवतियों के लिए प्रेरणादायक है। पाखी की इस सफलता से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश के इस होनहार खिलाड़ी को इस उपलब्धि पर ढेरों बधाई और भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।