बिजाई से पहले फसल का बीमा करवाए किसान

Farmers should get their crops insured before sowing

जिला सोलन के  किसानों को कृषि विभाग सोलन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य में  किसी भी तरह का  नुकसान  न हो। उन्हें किसी भी तरह की हानि न उठानी पड़े।  किसानों को जागरूक  करते हुए कृषि उपनिदेशक सोलन देवराज कश्यप   ने  बताया गया कि वह बिजाई करने से पहले अपने जोखिम  को कम कर सकते हैं और भविष्य में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं लेकिन ज्यादातर किसान यह कार्य नहीं करते हैं और उन्हें भारी नुकसान को उठाना  पड़ता है।
अधिक जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक सोलन देवराज कश्यप    ने बताया कि अक्सर देखा गया है की किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाते हैं और उन्हें  प्राकृतिक आपदा के चलते कई बार भविष्य में हानि  उठानी पड़ती है उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान ऋण लेकर खेती बाड़ी करते हैं और अगर प्राकृतिक आपदा आ जाए या किसी तरह से फसल खराब हो जाए तो  उस  स्थिति में  भारी हानि उठानी पड़ती है लेकिन इस हानि  से केवल बीमा करवाने से बचा जा सकता है इसलिए प्रत्येक किसान को बिजाई करने से पहले ही अपनी फसल का बीमा करवा लेना चाहिए।  यह फसल बीमा एक बीघा में केवल 72 रुपए ही है जो बेहद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *