नशे का नाश करना और विद्यार्थियों के भविष्य को बचाना एनएसयूआईं का पहला लक्ष्य होगा यह बात एनएसयूआई के नए जिला अध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर ने कही। कुशाग्र ने उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे। कुशाग्र ने कहा कि जिला के सभी विद्यार्थियों को वह एक जुट करेंगे और कंधे से कंधा मिला कर उनकी हर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों की आवाज़ को सरकार तक न केवल पहुंचाएंगे बल्कि उनकी समस्याओं का हल भी निकालेंगे।
अधिक जानकारी देते हुए एनएसयूआई के नए जिला अध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ सभी को समय पर संगठित होने की आवश्यकता है। नहीं तो यह नशा युवाओं की जवानी को छीन लेगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पहले विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी। खेल गतिविधियां बढ़ाई जाएगी और युवा की ऊर्जा को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। कुशाग्र ने कहा कि कॉलेज में नशे के