यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तत्वाधान भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ द्वारा आयोजित सुंदर नगर में राज्य स्तरीय ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता में जिला सोलन के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
कसौली जगजीत नगर अकैडमी के कोच पहलवान मनदीप मनू ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि उनकी अकैडमी के पांच बच्चों का चयन नेशनल ग्रेप्पलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है और वह नेशनल चैंपियनशिप खेलने के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे । यह प्रतियोगिता 24 नंबर से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंडर- 9 में मीत ठाकुर, अंडर- 15 में नितिन ठाकुर और अंडर- 17 में गीतिका ठाकुर, पलक, भूपेश का चयन हुआ है। इससे पहले भी उनकी अकैडमी के बच्चों ने नेशनल और राज्य स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।वही नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी पलक ने कहा कि उन्होंने पूरी उम्मीद है कि नेशनल चैंपियनशिप मे वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हिमाचल के लिए अवश्य पदक जीत के आएंगे।