छोटा कम्बा में एक केम्पर वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त

A camper vehicle met with an accident in Chhota Kamba.

ज़िला किन्नौर के छोटा कम्बा सड़क मार्ग पर रविवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें तीन लोग सवार होने की सूचना मिली है। जिनमे से एक की मौके पर मौत व दो घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि पहुँचे है और पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी गयी है।साथ ही साथ घायल लोगो को नजदीकी चिकित्सालय भेजा जा रहा है। दुर्घटना के कारण का अबतक कोई पता नहीं चला है. पुलिस छान बीन के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा का सकता है।