शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर चलने वाली पैनोरमिक ट्रेन का नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम ने ट्रायल किया। सुरक्षा की दृष्टि से करवाए गए ट्रायल के दौरान मंत्रालय की टीम ने कसौली धर्मपुर के सेफ्टी कैंप के पास 40 मिनट तक ट्रेन को रोककर बोगियों की जांच की। ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड 25 से 28 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही। जबकि अन्य ट्रेन है 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। पैनोरमिक विस्ताडोम ट्रेन दोपहर करीब 2:00 बजे कालका से शिमला की और रवाना हुई।ट्रेन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय समेत रेलवे बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे। देर रात तक ट्रेन की शिमला पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि रेल सेक्शन के बीच कई जगह ट्रेनों को रोक कर जांच होनी है। इसी जांच में के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। यह ट्रायल 24 नवंबर तक चलेगा। सीआरएस की रिपोर्ट आने के बाद ही रेल मंत्रालय पैनोरमिक विस्ताडोम कोच को चलाने का निर्णय लेगा।