बदलते मौसम के कारण अचानक सूखे जैसे हालात बन गए है। बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियों की चपेट में इंसान आने लगे है। जहाँ एक और आँखों पर इस शुष्क ठंड का असर पड़ रहा है वहीं अब स्किन की भी कई तरह की बीमारियां सामने आ रही है। जिसका ज़्यादा असर छोटे बच्चों पर अधिक पड़ रहा है। सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात चिकित्स्क एमडी अभय गुप्ता ने बताया कि स्किन के रोगों से थोड़ी सी जागरूकता से बचा जा सकता है।
चिकित्स्क एमडी अभय गुप्ता ने बताया कि आज कल के समय में स्किन बेहद रूखी हो जाती है। जिसकी वजह से उसमें अधिक खारिश होती है और अधिक खारिश करने पर जख्म भी हो जाते है। इस बिमारी से ज़्यादातर बच्चे प्रभावित होते है। लेकिन अगर नहाते समय नारियल का तेल लगा दिया जाए तो इस बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे व्यक्ति गर्म पानी से नहाए या ठंडे पानी से इसका अधिक फर्क नहीं पड़ता है लेकिन नहाने के बाद वह सप्ताह में दो तीन बार नारियल तेल का उपयोग ज़रूर करें।