नगर निगम सोलन द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाया गया था और उन्हें उम्मीद थी कि प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ने से नगर निगम को बेहद लाभ होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स देने में सोलन शहर वासी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं । अभी तक 50% भी प्रॉपर्टी टैक्स एकत्र नहीं हो पाया है जिसकी वजह से अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम में जमा करवाएं ताकि विकास कार्य में फिर से तेजी का सके
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि[ नगर निगम द्वारा शहर वासियों को प्रॉपर्टी टैक्स के बिल समय पर दे दिए गए थे और उन्हें यह अवसर भी दिया गया था कि वह समय रहते अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा करवा दें ताकि वह 10% की छूट भी हासिल कर सके लेकिन करीबन 50% लोगों ने ही इस छूट का फायदा उठाया है। नगर निगम को केवल अभी तक चार करोड पचास लाख रुपए ही प्रॉपर्टी टैक्स में वसूल हुए हैं उन्होंने कहा कि करीबन 9 करोड़ पचास रुपए नगर निगम को आने थे तो बाकी की बकाया राशि के लिए वह शहर वासियों को अपील करते हैं कि जल्द से जल्द वह प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं।