पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल देवलोक में मिस्टर एंड मिस नार्दन का ग्रेंड फिनाले 24 नवंबर को होगा। हिमाचली लोक कलाकार एसी भारद्वाज, फीट ऑफ़ फायर के डायरेक्टर अमित भाटिया, मिस यूनिवर्स हिमाचल अनुष्का दत्ता व राकू वालिया ने मनाली के होटल होलिडे रिसॉर्ट्स में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के 120 से अधिक प्रतिभागी अलग-अलग इवेंट में भाग लेंगे। देवलोक में होने वाले इस ग्रेड फिनाले में शीर्ष 20 महिला एवं पुरूष वर्ग में भिड़ंत होगी। जितने वालों को आकर्षक इनाम रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपना-अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि
मंडी के सेरी मंच में आयोजित सेमी फिनाले के बाद देव लोक में ग्रेंड फिनाले आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की पहल शुरू की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सहित पंजाब, चंडीगढ़ सहित अन्य बड़े शहरों पर मिस्टर एंड मिस नॉर्दन के लिए ऑडिशन हुए थे । 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया था। उन्होंने घाटी के लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में आकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं। लोक गायक एसी भारद्वाज ने कहा कि हालांकि वो गायक है लेकिन ग्रामीण क्षत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने व निभारने के लिए वह इस टीम का सदस्य बने हैं। मिस यूनिवर्स हिमाचल अनुष्का दत्ता ने कहा कि इस मंच के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।