सोलन में कुत्तों में फ़ैल रही कैनाइन डिस्टेंपर की जानलेवा बिमारी।

The deadly disease of canine distemper is spreading among dogs in Solan.

 

सोलन शहर में कुत्तों की भयानक बीमारी फैल चुकी है इससे बहुत से कुत्ते प्रभावित हो चुके हैं सोलन शहर में यह बीमारी भयानक रूप ले चुकी है इस बीमारी का नाम केनाइन डिस्टेंपर है l इसलिए सोलन मैं पालतू कुत्तों को पालने वाले शहर वासियों को जागरूक रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह खतरनाक बीमारी केनाइन डिस्टेंपर एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में बहुत जल्दी फैल रही है उसको नियंत्रण करने की आवश्यकता है। इस से कुत्ता बेसुध हो जाता है और मुँह से झाग निकलने लग जाती है। मांसपेशियों में जकड़न आ जाती है। यह जानकारी पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर विवेक लांबा ने कही

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उपनिदेशक डाक्टर विवेक लांबा ने बताया कि यह बीमारी कुत्तों में बहुत जल्दी फैलती है और इसका नाम कैनाइन डिस्टेंपर है जिसमें कुत्तों के मुंह से झाग निकलती है और यहां तक कि उनके आंखों को भी प्रभावित करती है . उन्होंने बताया कि यह बीमारी विदेशी कुत्तों से अधिक होती है और उनमें मृत्य दर भी अधिक होती है। इस से बचने के लिए कुत्तों को वैक्सीन लगाई जाती है लेकिन वैक्सीन महंगी होने के कारण यह सरकारी पशुपालन विभाग में उपलब्ध नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *