गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर चम्बाघाट में धूम धाम से मनाया जाएगा शहीदी दिवस

Martyrdom Day will be celebrated with great pomp in Gurdwara Shri Teg Bahadur Chambaghat.

हरबंस प्रत्येक वर्ष सोलन चंबाघाट में 24 नवंबर को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसकी तैयारियां चम्बाघाट स्थित गुरुद्वारे में आरम्भ की जा रही है।  आज गुरुद्वारा श्री तेगबहादुर साहिब जी के सदस्य  सोलन के बाज़ार में निमंत्रण देने के लिए आए।  वह प्रत्येक दूकान में गए और सभी को शहीदी दिवस पर होने जा  रहे कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में रागी रणधीर सिंह गुरवाणी का गुणगान करेंगे।  यह जानकारी  गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के संयोजक सरदार हरबंस सिंह  ने मीडिया को दी।
सरदार हरबंस सिंह ने कहा कि वह शहीदी दिवस बेहद श्रद्धा के साथ चम्बाघाट स्थित गुरुद्वारे में मनाते है।  शहीदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ का भाग लेते है।  उन्होंने कहा कि  श्री तेग बहादुर ने कौम की रक्षा के लिए अपनी शीश तक कटवा दिया था।  इस दिन उनकी शहादत को याद करके जुल्म और अन्याय का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है। उनकी शहादत को याद करने के लिए सभी मिल कर यह पर्व मनाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *