कृषि विभाग लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयास रत है। बिजाई से लेकर कटाई तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। रबी की फसल के लिए किसान पूरी तरह से तैयार हो गया है और बिजाई के लिए तैयारी कर रहा है। इस दौरान कृषि विभाग ने भी किसानों के लिए हाई ब्रीड बीज उपलब्ध करवाने आरम्भ कर दिए है। जिसमें उन्हें अनुदान भी दिया जा रहा है। गेहूं , ओट , बरसीन , मटर और बीन के बीज उन्हें सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी सीमा कंसल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गेहूं के 9800 क्विंटल बीज नालागढ़ फ़ार्म में संचित किए थे। जो किसानों की इच्छा अनुसार हाई ब्रीड है। जिस पर 15 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। वहीँ ओट के 305 क्विंटल बीज 15 रुपए और बरसीन में 50 रूपये का अनुदान किसानों को दिया जा रहा है । यह सभी बीज सभी ब्लॉक में यह विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे । इसके अलावा मटर पर 40 रूपये अनुदान और बीन पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है