सोलन में धूमधाम से मनाया गया प्रेस दिवस

Press Day celebrated with pomp in Solan

 

सोलन में आज प्रेस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर आज सोलन के प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मौजूद पत्रकारों ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को लेकर अपने अपने विचार रखे। वहीँ उपायुक्त मन मोहन शर्मा ने कहा कि मीडिया को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि लोगों तक सत्य पहुंचे और समाचार एवं विश्लेषण सटीकता की कसौटी पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस मीडिया में अपना सच्चा मित्र तलाशता है और सही समाचार तथा उचित फीडबैक के माध्यम से मीडिया इस कसौटी पर खरा उतर सकता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि प्रदेश एवं ज़िला के विकास के समाचारों के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाए।

इस मौके पर अधिक जानकार देते हुए डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का आधार है और स्वतंत्रता पूर्व के समय से लेकर आज तक मीडिया, समाज, सरकार एवं संस्थाओं को फीडबैक के माध्यम से सही राह दिखाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए संविधान प्रदत्त नियमावली के साथ-साथ स्वयं के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचना के अति प्रवाह के वर्तमान समय में यह ज़रूरी है कि मीडिया ऐसे नियमों का पालन अवश्य करे जो देश, प्रदेश व समाज के हित में हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *