जनपद के चैतन्य (चक्षु) ने एनईएसटी (NEST) की परीक्षा में देश भर में 50वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से जाहू पंचायत के रहने वाले चैतन्य ने अपने माता-पिता और पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। एनईएसटी की परीक्षा के साथ चैतन्य ने नीट (NEET) की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
चैतन्य ने इसका श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। चैतन्य की माता मधु परमार ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू (Green Valley Public School Jahu) में कार्यरत हैं। पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट (Sarkaghat) में भौतिक विज्ञान (Physics) के प्रवक्ता हैं।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
स्कूल की प्रबंधक सावित्री चौहान व प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने चैतन्य को आशीर्वाद और हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि चैतन्य वैज्ञानिक बनके देश की सेवा व इलाके का नाम रोशन करेगा।