2030 तक पशुओं में आने वाली भयंकर एफएमडी बीमारी को प्रदेश से कर दिया जाएगा खत्म 

The deadly FMD disease in animals will be eliminated from the state by 2030.

 

जिला सोलन  में पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने विशेष मुहीम चलाई है।  जिसमें पालतू और बेसहारा पशुओं को  एफएमडी  जैसी खतरनाक बिमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी पशुपालन विभाग के  उपनिदेशक डॉक्टर विवेक लांबा ने मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि यह बिमारी पशुओं के लिए बेहद घातक है और उत्पादक क्षमता को शून्य कर देता है।  जिस से पशुओं के साथ साथ किसानों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ता है।
अधिक जानकारी देते हुए उपनिदेशक डाक्टर विवेक लांबा ने बताया कि पशुओं को विशेष बीमारी फुट एंड माउथ डिजीज से बचाने के लिए विभाग द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह बिमारी बेहद तेजी से फैलती है।  यह बीमारी जिला सोलन में प्रवेश न कर जाए इसको लेकर पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।  उन्होंने बताया कि एफएमडी बिमारी को प्रदेश से हटाने का प्रयास चल रहा है  और 2030 तक पूर्ण रूप से इस बीमारी को हटाने का लक्ष्य सरकार ने लिया है।  यही वजह है कि पालतू पशुओं के साथ साथ बेसहारा पशुओं को भी यह वैक्सीन लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *