खेल विभाग को जल्द मिले ठोड़ो मैदान इसको लेकर उपायुक्त सोलन ने भेजा सरकार को रिमाइंडर 

Deputy Commissioner Solan sent a reminder to the government regarding the need for the sports department to get the grounds soon.

सोलन का ठोड़ो मैदान खेल विभाग का होगा या पहले की तरह नगर निगम ही इसकी देख रेख करेगी इसको लेकर जदोजहत चल रही है।  खेल विभाग चाहता है कि यह मैदान उनके विभाग के पास आ जाए ताकि वह खिलाड़ियों के खेल के लिए उचित प्रबंध कर सके।  उन्हें  खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा सके।  गौरतलब है  कि अभी तक खेल विभाग के पास अपना खेल का मैदान नहीं है जिसकी वजह से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा सुविधाओं के अभाव के चलते दम तोड़ रही है।  मैदान न होने की वजह से खेल विभाग मैदान में स्थाई रूप से सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।  यही वजह है कि खेल विभाग ने सरकार से आग्रह किया है कि यह मैदान उन्हें दे दिया जाए।
जिला खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह उपायुक्त सोलन के माध्यम से सरकार को आग्रह कर चुके है कि खेल का मैदान उन्हें सौंप दिया जाए।  जिसको लेकर फाइल् सरकार के पास जा चुकी है उन्हें उम्मीद है कि जल्द इस पर सरकार द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि काफी समय से इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही सरकार से कोई जवाब आया है इस लिए उपायुक्त सोलन के माध्यम से एक रिमाइंडर भी सरकार के पास भेजा गया है।  जिसमें जल्द कार्रवाई अमल में लाने की अपील की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *