आज के मौसम में प्रदूर्षण से  सांस लेने में रोगियों को हो रही तकलीफ 

In today's weather, patients are facing difficulty in breathing due to pollution.

बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है करीबन 46 दिनों से बरसात नहीं हो रही है। जिस कारण  सुखी ठंड पड़ रही है। सुखी ठंड  कई तरह की बीमारियों का कारण बन चुकी है।  अब किसान हो या आम नागरिक सभी चाह रहे है कि जल्द बारिश होनी चाहिए।  ताकि बीमारियों से निजात मिले।  अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि आज के मौसम में धुंध बेहद अधिक हो रही है।  बारिश न होने की वजह से  प्रदूर्षण और  हवा  में मिटटी के कण भी अधिक हो गए है यह बीमारियों का कारण बन रहे है।  लेकिन थोड़ी सी सावधानी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि  हवा  में मिटटी के कण  होने की वजह से  सायन्स  के अधिक मरीज आ रहे है।  इन मरीजों को सांस लेने की दिक्क्त आ रही है।  यही स्थिति दमे के रोगियों की भी देखी जा रही है।  इस लिए उन्हें इस मौसम में अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है।  उन्होंने बताया कि आज कल आई फ्लू भी बेहद फ़ैल रहा है।  इस लिए जो  भी रोगी आई फ्लू से पीड़ित है  वह पृथक रहने का प्रयास करें क्योंकि यह बिमारी छूने से फैलती है। चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाएं लेते रहें और  रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एक सप्ताह में खुद ठीक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *