हिमाचल के 55 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में जीते 73 मैडल

55 players from Himachal won 73 medals in the national kudo competition.

 

हिमाचल के लिए बेहद गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 73 मैडल जीत कर कर हिमाचल का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता सूरत गुजरात में आयोजित की गई थी जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का न केवल प्रदर्शन किया बल्कि जीत भी हासिल की। यह जानकारी हिमाचल कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जसवाल ने मीडिया को दी। अजय ने बताया कि यह पहली बार है कि इतनी ज्यादा संख्या में हिमाचल के खिलाड़िओं ने जीतकर मैडल हासिल किए है।

अजय जसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की कूडो प्रतियोगिता में हिमाचल के 55 खिलाड़ियों ने गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्हें बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हिमाचल की टीम ने 73 मैडल हासिल किए है। उन्होंने बताया कि उनकी उम्मीद से बेहतर सभी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर हिमाचल का नाम रौशन किया। उन्होंने बताया कि कूडो ऐसा खेल है जिसमें युवतियों और युवकों में अनुशासन की भावना आती है वह अपनी आत्मरक्षा कर सकते है उनकी युवा ऊर्जा का सदुपयोग होता है। और उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाते है। जो आज के आधुनिक दौर में बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *