माँ शूलिनी यूथ क्लब द्वारा सिक्स अ साइड शूलिनी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष आशीष ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि युवाओं में फुटबॉल के प्रति रुझान पैदा करने के लिए यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में सात खिलाड़ी एक टीम से खेलते है और अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाते है। आशीष ने बताया कि यह इस खेल में कोई भी टीम कहीं से भी खेलने आ सकती है अगर वह इस प्रतियोगिता में विजयी रहती है तो उसे नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष आशीष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 29 टीमें सोलन ,रोहड़ू ,जुन्गा, शिमला ,कुनिहार यहाँ तक की पड़ोसी राज्य कालका से भी भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य खिलाडियों में खेल भावना को जागृत करना है। उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है। खिलाड़ियों को ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वह अपनी खेल प्रतिभा को साबित कर सकें। उन्होंने बताया कि इस खेल का दूसरा मुख्य उदेश्य आज के युवाओं को तनाव से मुक्त करना है ताकि वह दोगुने उत्साह के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।