बाल दिवस पर शिव बेकर ने स्कूली बच्चो के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने व बेटी अनमोल है का संदेश

On Children's Day, Shiv Baker gave the message to school children to stay away from drugs and that daughters are precious.

बाल दिवस पर शिव बेकर ने स्कूली बच्चो के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने व बेटी अनमोल है का संदेश। विषेश रूप से फुलो से सजा 12 किलो का केक तैयार किया गया। स्कूली बच्चो ने सलोगन पट्टिका के माध्यम से say no to durgs, बेटी है अनमोल का संदेश दिया।
आज बाल दिवल के उपलक्ष्य मे सोलन मालरोड स्थित शिव बेकर पर बीएल पब्लिक स्कूल से 250 के करीब स्कूली बच्चो ने आमजन के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया जिसमे जोगिंद्र बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, नगरपरिषद के पूर्व चेयर मैन कुल राकेश पंत, अंकुश सुद भी विषेश रूप से शामिल हुए शिव बेकर के एमडी मुकेश गुप्ता ने सबके साथ मिलकर सभी बच्चो को बाल दिवस के बधाई दी मुकेश गुप्ता ने कहा की जबसे हमारा संस्थान खुला है हम हर वर्ष इस दिन को बच्चो के साथ मिलकर मनाते है बच्चो के साथ साथ हमे भी इस दिन का इतंजार रहता है हम बच्चो के साथ मिलकर खुशी के लम्हे व्यतीत करते है बच्चे मिलकर केक काटते है और उन्हे केक,पैटीस,गुब्बारे, चाकलेट वितरित किए गऐ। बीएल स्कूल के विद्यार्थी विराज राय बक्शी ने खुद बनाया एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड व पैन प्यार के साथ गुप्ता को इस मौका पर भेंट किया गुप्ता ने विराज को धन्यवाद किया और कहा आज के दिन यह तोहफा मेरे लिए बहुमुल्य है गुप्ता ने बीएल स्कूल मैनेजमैंट,अध्यापक और अध्यापिकाओ व विराज को धन्यवाद किया उन्होने कहा की बच्चो ने जो संदेश युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का हमारे संस्थान के माध्यम से दिया है उससे सीख लेते हुए जो युवा नशे रूपी दलदल मे फसे है उन्हे नशे का त्याग करना चाहिए व अपने शरीर को इतना शक्तिशाली बनाना चाहिए जो देश, समाज व परिवार की सेवा कर सके उन्होने सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह व उनकी पूरी पुलिस टीम को चिट्टे के सौदागरो को लगातार पकड कर सलाखो के पीछे पहुचाने की सरहाना करते हुए बधाई दी और कहा की इस नशे को खत्म करने के लिए जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए अगर कोई युवा आपके आसपास नशा करता पाया जाता है तो उसके परिवार को इसके बारे मे बताए ताकि समय रहते उसका उपचार हो सके व वह नशे का ग्रास बनने से बच जाए साथ ही अगर कोई चिट्टा व अन्य केमिकल नशा बचने वाला नजर आए तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे कर पुलिस का सहयोग करे। गुप्ता ने कहा की घटता लिंग अनुपात बहुत ही चिंता का विषय है कन्या भ्रूण हत्या एक महापाप है बेटीयां अनमोल होती है इसलिए जरूरत मंद बेटीयो को पढाई के लिए सहयोग करना हम सब का कर्तव्य है । स्कूली बच्चो के साथ सुमीत गुप्ता, अर्पित गुप्ता, राजेश, विनोद सुशांत,गौरव, सोनिया, रमेश,निरज, रमेश, विनोद पंगरीया आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *