सोलन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। वहीँ एडीसी सोलन अजय यादव ने प्रेस वार्ता की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में पहली बार जनजाति गौरव दिवस दिवस केंद्र सरकार मनाने जा रही है इस दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया को दी । उन्होंने बताया कि जनजाति के 10 गांव जिला प्रशासन द्वारा चुने गए है। जिसमे प्रत्येक गांव को 20 लाख रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे । यह धन गांव के विकास के लिए खर्च किए जांएगे। यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में चलाई जा रही है ।
एडीसी सोलन अजय यादव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जनजातीय गाँव में विकास की कोई कमी न रह जाए इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक नई योजना धरती आबा आरम्भ की है। इस योजना के तहत जिला के जनजातीय गाँवों को चयनित किया गया है। जिसमें अगर विकास कार्यों में धन की कमी आती है जो प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर पा रही है तो उस कमी को केंद्र सरकार की जनजाति गौरव दिवस योजना द्वारा पूरा किया जाएगा। जिसका मुख्यउदेश्य जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।