भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने सीपीएस को हटाए जाने पर कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर कई तीखे प्रहार किए और कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई तब से एक तरफ वह खजाने खाली होने का राग अलापती रही तो दूसरी और 6 सीपीएस पर धन पानी की तरह बहाती रही। जिसका भाजपा पुरजोर विरोध कर रही थी। लेकिन सुखविंद्र सिंह सुक्खू सब को अनसुना कर रहे थे। अब न्याय पालिका ने अपना न्याय सुना दिया है और कांग्रेस के सीपीएस पदों को असंवैधानिक करार दिया है जो साबित करता है कि प्रदेश सरकार क़ानून नियमों को दाव पर रख कर सरकार चला रहे है जो बेहद शर्म का विषय है।
भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जनता पार्टी माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है भाजपा पहले दिन से इस निर्णय का विरोध करती रही है मुख्य संसदीय सचिव का पद असंवैधानिक था आज हाईकोर्ट ने इस बात पर मोहर लगाई आर्थिक तंगी से गुजर रही सुक्खू सरकार ने 2 साल तक 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाकर प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला और इस कानूनी लड़ाई में भी करोड़ों रुपए खर्च किए। भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन मांग करती है कि यह जो अतिरिक्त खर्चा हुआ है वह इन 6 मुख्य संसदीय सचिव से वसूल किया जाए और मुख्यमंत्री भी इस कारगुजारी के लिए तुरंत इस्तीफा दे