लायंस क्लब सोलन द्वारा चिल्ड्रन पार्क में विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब के अध्यक्ष विकास दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण दिन पर उपस्थित लोगों को मधुमेह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें यह समझाया गया कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है और इससे कैसे बचा जा सकता है और इसके प्रभावों पर नियंत्रण कर सकते है। वहीँ दूसरी और क्लब द्वारा कई तरह के टैस्ट भी निशुल्क किए गए। रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। साथ ही रोगियों को कौन से व्यायाम करने चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें यह जानकारी भी दी गई।
अधिक जानकारी देते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष विकास दत्ता और डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि लायंस क्लब सामाजिक कार्यक्रम में सबसे अग्रणी क्लब है। उन्होंने बताया कि आज के समय में मधुमेह बीमारी से लोग बेहद प्रभावित है। क्योंकि लोगों में जागरूकता बेहद कम है वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित नहीं है। इस लिए ु उनका क्लब सभी को जागरूक करने का प्रयास है वह कर रहा है। साथ में उनके सभी तरह के टैस्ट भी निशुल्क करवा रहा है ताकि यह पता चल सके की वह कहीं किसी बिमारी से पीड़ित तो नहीं है। अगर समय से बिमारी का पता चल जाए तो उस पर तुरंत नियंत्रण करना सरल है।