सोलन में यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई 500 मीटर के सफर को लग रहे 30 मिनट

The traffic system in Solan has completely broken down; it takes 30 minutes to travel a distance of 500 meters.

सोलन की किसी भी सड़क पर चले जाओ आपको ट्रेफिक जाम देखने को मिलेगा। सोलन शहर में आप को अगर कोई ज़रूरी काम है और अगर आप कार में जा रहे है तो आप को महज पांच सौ मीटर जाने के लिए भी करीबन आधा घंटा लगेगा। जिसका मुख्य कारण है कि सोलन शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा है। ऊपर से सोलन शहर में चल रहे ऑटो अव्यवस्थित ढंग से चल रहे है और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोलन के मॉल रोड पर अपने वाहनों की पार्किंग कर रहे है लेकिन यातायात पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

सोलन वासियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यातायात पुलिस को और सख्त होने की आवश्यकता है तभी सोलन में यातायात व्यवस्था ठीक हो सकती है। अभी रास्ते में चलते हुए ऑटो कहीं भी ब्रेक मार लेते है। यहाँ तक कि सड़क के बीचो बीच भी यह कब ऑटो को रोक दें इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति को बनती ही है साथ में दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। उनहोंने का कि सोलन शहर में वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं है लेकिन उसके बावजूदल भी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर निगम को इस समस्या से हल निकालने के लिए कुछ कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *