बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी उपहार संस्था

Gift organization will take care of children's health
सोलन में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उपहार संस्था कार्य करेगी यह जानकारी विजय फॉर्म संस्था के अध्यक्ष तरसेम भारती ने दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश का विकास तभी हो सकता है जब पदेश में युवाओं का स्वास्थ्य अच्छा हो। लेकिन दुर्भाग्य है कि कई सरकारी योजनाओं के बाद भी आज प्रदेश में बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाएं नही पहुंच रही है । जिसको लेकर आज विजय फार्म ने एक नई संस्था की नींव रखी  जिसका नाम उपहार है। उपहार संस्था की अध्यक्ष दीक्षा भारती ने बताया कि  वह चाहती है कि प्रदेश में जिन बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं ओर शिक्षा सेवाएं धन के अभाव के कारण नही मिल रही है। उन्हें  यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
बाइट दीक्षा

अधिक जानकारी देते हुए विजय फॉर्म के अध्यक्ष तरसेम भारती ने बताया कि 31 वर्षों से उनकी संस्था समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अब उनकी संस्था ने निर्णय लिया है कि वह उपहार संस्था के तहत उन बच्चों  के लिए कार्य करंगे जो गरीब है ज़रूरत मन्द  है। यह संस्था गरीब बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी  वह इलाज से वंचित न रह जाए इसका ख्याल रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *