राष्ट्रीय सारस्वत सम्मान से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नवाजे गए शिमला के गौरव शर्मा ।

Gaurav Sharma of Shimla was awarded the National Saraswat Award at Banaras Hindu University.

राष्ट्रवादी विद्वानों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के तत्वाधान में 10, नवम्बर, 2024 को बीएचयू, वाराणसी में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। गौरव शर्मा (समाज सेवा क्षेत्र) जो कि नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद व भाजपा के युवा नेता है साथ में समाजिक गतिविधियों में सदैव तत्पर रहते हैं । गौरव शर्मा को
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित तथा कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख संघ प्रचारक श्री अजीत प्रसाद के हाथों सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन वैदिक विज्ञान केन्द्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में किया गया ।
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले देश के 30 अग्रणी विभूतियों को सम्मानित किया गया । शिमला के ही शिक्षक पीयूष शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में सारस्वत सम्मान दिया गया ।
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेकानंद तिवारी ने गौरव शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।पहली बार हिमाचल प्रदेश से एक साथ तीन लोग सम्मानित किए गए। हिमाचल में इस समाचार से हर्ष की लहर दौड गई और लोगों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है। सम्मान मिलने पर गौरव शर्मा ने कहा की ये सम्मान उनका नहीं अपितु समस्त हिमाचल वासियों व उन सभी लोगों को समर्पित है जिनके आशीर्वाद से उन्हें ये मिला है । वे छात्र राजनीति से ही विद्यार्थियों के अधिकारों को लेकर सेवारत रहे हैं । उसके पश्चात शिमला शहर के लोगों के आशीर्वाद से 21 वर्ष की आयु में नगर निगम शिमला में पार्षद की भूमिका निभाते हुए शिमला के लोगों की सेवा की । तदोपरांत आज भी शिमला के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। गौरव शर्मा के सम्मान प्राप्त करने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल , पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद अनुराग ठाकुर,सांसद हर्ष महाजन, सांसद सिकंदर कुमार ,सांसद सुरेश कश्यप,रोहड़ू के पूर्व विधायक खुशी राम बालनाहटा सहित अनेक शिमलावासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
जारीकर्ता: प्रो . विवेकानंद तिवारी, संयोजक भारतीय सारस्वत परिषद ।
मो.09044870200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *