रोहडू के समरकोर के सेरी गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे गांव में शोर मचा जब ग्रामीण बाहर निकले तो देखा कि कई घर आग की चपेट में आ गई हैं हिमाचल सरकार के सीपीएस मोहन लाल ब्राकटा मौके पर पहुंचे आपदा प्रभावितों से कर रहे बात. प्रशासन से हर संभव मदद का दिया आश्वासन प्रारंभिक सूचना के अनुसार समरकोट के सेरी गांव में आग लगने 2 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं आग की लपटों से 2 अन्य घरों को भी भरी नुकसान हुआ है अग्निकांड के दौरान कुछ सिलेंडर फटे। इसमें एक गाय भी जिंदा जल गई।
हालांकि सूचना मिलने के बाद रोहडू से दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले गांव के लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे. दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों अढ़ाई घंटे के बाद करीब 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका और आग गांव में दूसरे घरों में फैलने से रोकी जा सकी। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है
दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग के कारणों व नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सीपीएस और स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राकटा भी मौके पर मौजूद हैं