जिला मंडी के सुंदर नगर स्थित किसान विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ पंकज सूद ने कहा कि वैसे तो काफी समय से बारिश नही हुई है।इससे अक्टूबर में बोई जाने वाली गेहूं की फसल का समय तो निकल गया है।लेकिन अब 20 नंबर से पहले टाइम पीरियड में गेहूं की फसल बॉई जा सकती है। क्योकि मौसम विज्ञान से मिली सूचना के अनुसार एक दो दिन में बारिश का अलर्ट है। उन्होंने कहा कि इसी दौरान गेंहू को लगाया जा सकता है। अगर इस अवधि में बुआई नही हुई तो फिर गेहूं की लेट वरायटी की बुआई करनी पड़ेगी। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार बारिश हो जाएगी । उन्होंने कहा कि इसके अलावा सर्दियों के सीजन के फूल और बंद गोभी के साथ चने की भी फसल उगाकर किसान नकदी फसलों से भी सर्दियों में पैसे कमा सकते है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल के साथ चना भी एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा को गोभिव अन्य नकदी फ़सलो को नमी और पानी की जरूरत ज्यादा रहती है। इसलिए सर्दियों में इन फ़सलो को उन्ही जगह पर उगाए । जहां पर नमी और पानी पर्याप्त मात्रा में हो।