आने वाले 4 वर्षों में जिला सोलन के बगीचों में आम, अमरूद, संतरा और अनार से लकदक होंगे। यह दावा उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत कृषि योग्य भूमि पर नकदी फसलों को उगाने के कार्य को वर्ष 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें पौधरोपण, सिंचाई सुविधा और बाड़बंदी का कार्य भी शामिल किया गया है। ताकि बागवानों की आय दोगुनी की जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत वाटर यूजर एसोसिएशन बनेंगी, ताकि कलस्टर में शामिल किसानों को उचित तरीके से सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके।
अधिक जानकारी देते हुए उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट सोलन के दो खंडों नालागढ़ और कुनिहार में चल रहा है। जिसमें 15 क्लस्टर काम कर रहे है। एचपी शिवा प्रोजेक्ट एशियन बैंक के माध्यम से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 232 हैक्टेयर भूमि इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिचाई की कई योजनाएं इस प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही है जिसका सीधा लाभ किसान और बागवानों को मिलेगा। शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए पौधों को सिचाई योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में किसानों को केव