त्योहारों का समय निकल जाने के बाद भी बाज़ार में अतिक्रमण की स्थिति देखने को मिल रही थी । सोलन अपर बाज़ार और चौक बाज़ार में व्यापारी सड़को के ऊपर अपनी दूकान लगा कर व्यवसाय चला रहे थे। इसको लेकर मीडिया ने आवाज़ उठाई और नगर निगम को सूचित किया तो नगर निगम ने आज सोलन के बाज़ारों से अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई और जो नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे थे उनका चालान भी किया। जब नगर निगम के कर्मचारी चालान करने बाज़ार में पहुंचे तो अचानक बाज़ार में खलबली मच गई सभी व्यापारी चालान के डर से अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानों के अंदर करने लगे। इस पर नगर निगम अधिकारीयों ने उन्हें चेतावनी भी दी।
अधिक जानकारी देते हुए चालान करने आए सुपरवाइजर दीपराज हंस ने बताया कि त्यौहारी सीज़न निकल जाने के बाद भी व्यापारी अतिक्रमण कर रहे है। जिसके चलते राहगीरों को बाज़ार में चलने में काफी दिक्क्तें आ रही थी उन्हें लगातार शिकायतें भी मिल रही थी इस लिए नगर निगम पिछले कल से अतिक्रमण करने वाले व्यपारियों का चालान कर रही है। अभी तक चार चालान किए जा चुके है। उन्होंने व्यपारियो को चेतावनी भी दी कि वह दुकानों का सामान सड़कों पर न लगाएं अगर वह अतिक्रमण करेंगे तो उनका चालान अवश्य किया जाएगा और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।