सोलन शहर के बीचोबीच गंज बाज़ार में बने पार्क अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। यह पार्क जब से बना है तब से विवादों में रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि इस पार्क पर विजिलेंस जांच चल रही है यह कब तक पूरी होगी इस बारे में कह पाना मुश्किल है। लेकिन जब तक यह जांच चलेगी तब तक इस पार्क का जीर्णोद्धार नहीं हो पाएगा। पार्क के निर्माण में कई त्रुटियां पाई गई थी जिसको लेकर आरटीआई के तहत इस पार्क पर जांच चल रही है। लेकिन इस बात को कई वर्ष बीत चुके है ऐसा लग रहा है यह मामला ठंडे बस्ते में डल चुका है।
जब इस बारे में नगर निगम पांच के वार्ड पार्षद अमर दीप पांजा ने बताया कि पार्क में विजिलेंस जांच चल रही है। जिसके चलते इसका विकास कार्य रुका हुआ है। उनके द्वारा यह मुद्दा बैठक में भी उठाया गया था। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जैसे ही जांच पूरी होगी उसके बाद इस पार्क को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा और इस पार्क को योगा पार्क बनाया जाएगा। वहीँ पार्क में सुलभ शौचालय बनाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही सोलन वासियों को अच्छा और सुंदर शौचालय प्रदान किया जाएगा।