आठ सौ साल पुराने सिद्व मठ ठौड़ निवाड़ में तीन दिवसीय मेला संपन्न विशाल दंगल रहा मेले का मुख्य आकर्षण

A three-day fair was held at the eight hundred year old Sidva Math Thod Niwar. A huge riot was the main attraction of the fair.

आठ सौ साल पुराने सिद्व मठ ठौड़ निवाड़ में तीन दिवसीय मेला संपन्न विशाल दंगल रहा मेले का मुख्य आकर्षण

गिरी नदी के पावन तट पर स्थित आठ सौ साल पुराने गुरु इतवार नाथ गिरी की तपोभूमि मठ ठोड़ निवाड़ में लगने वाला तीन दिवसीय धार्मिक पांरपरिक एवं एतिहासिक मेले का समापन विशाल दंगल के साथ हो गया। मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पच्छाद विधायक रीना कश्यप व उनके साथ जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर उपस्थिति रहे । मुख्य अतिथि ने सबसे गुरु महाराज की गद्दी पर शीश नवाया । कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके साथ आए गण मान्य व्यक्तियों को मफलर देकर सम्मानित किया गया। इस मेले में खेली गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला महादेव पितली व बोग धार के बीच में खेला गया। जिसमें बोगधार की टीम विजई रही। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और विजेता टीम को 11000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रीना कश्यप ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन धरोहर है और आपसी मिलन और भाईचारे के प्रतीक है । और यह मेला तो अति प्राचीन है । और कालांतर से लगता आ रहा है उन्होंने कहा कि इस पंचायत के विकास के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है ।इस अवसर पर उन्होंने मठ मंदिर की सराय की मुरम्मत के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की और खेल मैदान के लिए एक लाख रुपए और वहां पर आए महिला मंडलों को 21 21 हजार देने की घोषणा की। और मेला कमेटी को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। कुल 5 लाख की घोषणा विधायिका ने की इसके बाद दंगल का शुभारंभ हुआ और जिसमें छोटी माली 11000 रुपए की शुभम पहलवान और वीर सिंह पहलवान के बीच में खेली गई और यह माली बराबरी पर दी गई बड़ी माली 21000 रुपए के लिए जयदीप सोनीपत और अमित चंडीगढ़ के बीच खेली गई जिसमें जयदीप पहलवान विजय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *