अब सोलन के अस्पताल में भी हो पाएंगे लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन

Now laparoscopic operations will be possible in Solan hospital also

 

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में अब काफी सुधार होने लगा है।  जिन रोगों का ईलाज पहले सोलन के अस्पताल में नहीं हो सकता था उनका ईलाज भी अब सोलन में सम्भव होने लगा है।  पहले छोटे से ऑपरेशन के लिए भी   रोगियों को शिमला चंडीगढ़ के अस्पतालों में जाना पड़ता था।  लेकिन अब  कई ऐसे असाध्य रोग है जिनका इलाज अब सोलन में भी हो पाएगा।  हाल ही में लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन मशीन अस्पताल में स्थापित कर दी गई है।  इस मशीन  की सहायता से एक सफल ऑपरेशन भी कर दिया गया है।  यह जानकारी सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट संदीप जैन  ने मीडिया को दी।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट संदीप जैन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि  पहले लैप्रोस्कोपिक तकनीक से   गॉलब्लेडर में पत्थरी जैसा साधारण ऑपरेशन भी अस्पताल में नहीं हो पाता था जिसकी वजह से रोगियों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।  लेकिन अब सोलन के सरकारी अस्पताल में भी इस तरह के ऑपरेशन हो पाएंगे।  इसके साथ साथ अन्य कई तरह के ऑपरेशन भी इस मशीन के माध्यम से सम्भव है।  जिस में मरीज  को अस्पताल में ज़्यादा दिनों तक एडमिट रहने की आवश्यकता नहीं होती वह कुछ ही घंटों में ऑपरेशन कर अपने घर जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *