सोलन अस्पताल के नए भवन का निर्माण काफी महीनों से अटका पड़ा था। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का इसे ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इस सपने को पूरा करने के लिए उनके द्वारा कड़ी मेहनत भी की गई। इसका कार्य भी शुरू हो गया था लेकिन धन के अभाव के कारण इसका कार्य फिर से रुक गया था। ठेकेदार धन के अभाव के चलते काम बीच में बंद कर चुका था। भाजपा के नेताओं ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को कई बार घेरने का प्रयास किया गया। लेकिन अब इस नए भवन निर्माण के लिए धन राशि आ चुकी है और ठेकेदार को भी फिर से बुला लिया गया है यह जानकारी लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने मीडिया को दी।
लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि धन के अभाव के कारण काम बीच में रुक चुका था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब इस वर्ष खर्च करने के लिए 15 करोड़ रूपये जारी कर दिए है। ठेकेदार ने मौके पर कार्य आरम्भ कर दिया है। अगर धन की व्यवस्था ऐसे ही बनी रहती है तो भवन निर्माण का कार्य अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रेक्टर को करीबन 11 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।