कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने एंबुलेंस रोड का शिलान्यास किया

Kasauli MLA Vinod Sultanpuri laid the foundation stone of ambulance road.

कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने   एंबुलेंस रोड का शिलान्यास कियाकसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने  अपनी विधान सभा का दौरा किया सभा स्थल पर पहुंचने पर, ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से विधायक का स्वागत किया।  उन्होंने  कालका शिमला नेशनल हाईवे 5,पट्टा मोड़ के समीप, स्थित गांव दोसरका से हरिपुर तक एंबुलेंस रोड का शिलान्यास किया। विकासखंड सोलंन की ग्राम पंचायत चेवा के अधीन बनने वाले इस एंबुलेंस रोड का कार्य पिछले करीब 5  वर्षों से अधूरा पड़ा था।  स्थानीय पंचायत की प्रधान सुमन लता ने बताया कि, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के अथक प्रयासों से इस एंबुलेंस मार्ग का शिलान्यास हो सका है।
इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बताया कि, कसौली के प्रत्येक घर-घर तक सड़क पहुंचना, उनकी प्राथमिकता है। सड़क ग्रामीण क्षेत्र की जीवन रेखाएं होती हैं। विधायक सुल्तानपुरी ने बताया कि, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के आशीर्वाद से वह अभी तक 200 करोड रुपए के विकास कार्य कसौली विधानसभा क्षेत्र में करवा चुके हैं। विधायक ने बताया कि आगामी समय में भी, कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास में  किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *