सोलन के डिपुओं में तेल और दालें जो रिआयती दरों पर गरीब ज़रूरत मंद नागरिकों को मिलती थी वह नहीं मिल रही है। सरकारी राशन के डिपुओं में बीपीएल परिवारों को राशन बेहद रिआयती दरों पर उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन दिवाली के समय में यह राशन ज़रूरत मंदों तक नहीं पहुंच पाया जिसकी जवह से उन्हें राशन अधिक मूल्यों पर बाज़ार से खरीदना पड़ा। लेकिन इस कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। यह दावा खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सप्लाई जो विभाग में आती है वह नहीं आई थी जिसकी वजह से राशन वितरित नहीं हो पाया है। जब तक यह टेंडर नहीं होता है तब तक उपभोक्ताओं को राशन का इंतज़ार करना पड़ेगा।
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के मुख्यालय में तेल और दालों के टेंडर किन्हीं कारणों से नहीं हो पाए। जिसकी वजह से दालें और तेल उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है लेकिन जैसे ही यह टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्हें राशन आना आरम्भ हो जाएगा। जैसे ही उनके गोदाम में यह तेल और दालें पहुंचेंगी। उन्हें राशन के डिपुओं में पहुंचा दिया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जल्द ही इस किल्ल्त को खत्म कर दिया जाएगा