गिरिपार क्षेत्र में चौथे दिन भी खूब रही दिवाली की धूम

There was a lot of celebration of Diwali on the fourth day in Giripar area.

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के जनपद में चौथे दिन भी दिवाली की धमाल रही। नोहरा धार क्षेत्र में रात के समय अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देवामानल में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में यशपाल ठाकुर समाज सेवी और उनके साथ वशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओ ,ढ़ोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर एवं विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रजलित कर कला सस्कृतिक सध्या का शुभ आरम्भ किया
स्थानीय नवयुवक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया साथ ही विशेष अतिथियो क़ो भी सम्मानित किया गया स्थानीय बच्चो द्वारा शिरगुल महाराज जी क़ी प्रस्तुति देते हुए कला सस्कृति कार्यक्रम की शुरुआत हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मुख्य कलाकारों द्वारा अपनी मधुर आवाज का जादू विखेरा इस सस्कृति सध्या मे मुख्य कलाकार सिरमौर क़ी मशहूर लोक गायिका वर्षा ठाकुर ,राजेश छाजटा, नाटी किंग धर्मपाल खदराई ,राकेश दिलावर व प्रदीप शर्मा आदि लोक गायक द्वारा पहाड़ी नाटी क़ी प्रस्तुति दी गईं सिरमौर क़ी लोक गायिका वर्षा ठाकुर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वर्षा ठाकुर ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया। उन्होंने गोरा
गोरा मुखड़ा तेरा,, म्हारे लागा मुजरा, कुल्लू वाली शॉल आदि गीत गाकर दर्शको को झूमा दिया । धर्मपाल खदराई ने भरतरी, हारुल, टुल्की, किले जाणी कूदोणो ब्लो पानी रे दिए आदि गीत गाकर भरपूर मनोरंजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *