बिजली बोर्ड के अधिकारी आज प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते नज़र आए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नकारात्मक रवैया अपना रखा है और कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मनमानी कर रही है उन्हें अपने आदेश तुरंत वापिस लेने चाहिए। अगर नहीं लेते है तो बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का यह आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा जिसकी जिम्मेदार केवल सरकार होगी।
बिजली बोर्ड जॉइंट फ्रंट के सचिव जितेंद्र सिंह ने तीखे स्वर में कहा कि जो इंजियर्स के पद समाप्त किए जा रहे है वह निर्णय सरकार का बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से सभी इंजियर्स का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। जिसका वह सभी विरोध करते है। और वह चाहते है कि सरकार अपना निर्णय वापिस लें। अगर सरकार अपना निर्णय वापिस नहीं लेती है तो कर्मचारियों के रोष का सरकार को सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को ओपीएस भी नहीं दिया जा रहा है जो खेद का विषय है।