प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने लाहौल प्रवास के तीसरे व अन्तिम दिन न्यू पुलिस लाईन केलांग का दौरा किया। दौरे के दौरान स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी मौजूद थीं। दौरे के दौरान राजस्व एवं बागवानी मंत्री श्री जगत नेगी ने पुलिस लाइन केलांग का दौरा किया
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने पुलिस लाइन के अधोसंरचना का निरीक्षण किया और अधिकारियों के लिए चल रहे हथियार संचालन प्रशिक्षण का जायज़ा लिया। इस प्रशिक्षण में जी एस एस एस केलांग के छात्रों ने भी भाग लिया।
इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने उन्हें जिले के “अनीमेष नेत्रम कमांड कंट्रोल सेंटर” का भी दौरा करवाया, जहां माननीय लाहौल-स्पीति के विधायक भी उपस्थित रहे। इस आधुनिक सेंटर का उद्देश्य जिले में सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। मुख्य अतिथि महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग पुलिस कार्य में उत्कृष्टता लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने पुलिस लाइन और प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की। उनका यह दौरा पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और जिले की सुरक्षा को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।