मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा है कि बेहतर जन सुविधाओं प्रदेश की जनता को मिले, इसी दृष्टिकोण के साथ प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। संजय अवस्थी ने यह बात बल्ह विधानसभा के हल्यातर में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत लोहाखर में 87.50 लाख रुपये की लागत से झोर नाला पर 90 फुट स्पैन बैली ब्रिज, 20.64 लाख रुपये से निर्मित पशु औषधालय, 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत कठयांहूं व लुहारड़ी की छूटी हुई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना लुहारड़ी, द्रहल का लोकार्पण और आंगनबाड़ी केन्द्र डुलग का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। बल्ह में भी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने इसके लिए उचित भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों को इससे फायदा होगा। इस स्कूल में किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है। सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन विकास कार्य नहीं रुकने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर सराज की तरह बल्ह विधानसभा क्षेत्र का भी विकास किया होता, तो यहां का पिछड़ापन दूर हो जाता। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत मतदाता की होती है। मतदाता ही किसी भी नेता को अर्श से फर्श पर और किसी को फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है। हमें किसी भी स्थापित नेता को नहीं खोना चाहिए। इससे क्षेत्र का विकास रुकता है।