पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत छोग टाली का विद्यालय अपनी किसी न किसी नई पहल अथवा उपलब्धियों के लिए सुर्खियों में रहता आया है इसी कड़ी में इस वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं तथा छात्रों के जिला स्तरीय सांस्कृतिक टूर्नामेंट 5 तथा 6 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले।के विभिन्न विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थी आठ जोन का प्रतिनिधित्व कर लोक नृत्य, एकांकी , भाषण , समूह गान , एकल गायन, शास्त्रीय गायन, ऑर्केस्ट्रा संस्कृत गीतिका आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।इस संदर्भ में विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति तथा ग्राम पंचायत छोग टाली के पांचों गांव, कंडा, शमोगा, झाँगन, छोग तथा टाली के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायत में आयोजित होने वाली इस अभूतपूर्व प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विचार विमर्श हुआ । विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के भोजन की व्यवस्था पंचायत के लोगो द्वारा निशुल्क की जायेगी जिसके लिए सभी लोग यथा सामर्थ्य सहयोग करेंगे तथा किसी भी विद्यार्थी अथवा विद्यालय से कोई भी मेस चार्ज नहीं लिया जाएगा। प्रधानाचार्य के मतानुसार संभवतः पूरे राज्य में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र तथा छात्राओं की यह पहली तथा ऐतिहासिक प्रतियोगिता होगी जिसे स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा निशुल्क आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर के अतिरिक्त पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान आशाप्रकाश ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश चौहान,पूर्व एस एम सी अध्यक्ष देशराज ठाकुर,सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी चैत राम शर्मा, तपेंद्र ठाकुर, एन डी शर्मा,मोहन लाल ठाकुर, सेवानिवृत शिक्षक यशपाल चौहान, सदस्य सुरेंद्र कुमार आदि पांचों गांव के प्रतिनिधियों ने सभी ग्राम वासियों की ओर से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।