सरकारी विभागों में पदों को खत्म करने पर सीएम की सफाई

CM's clarification on abolition of posts in government departments

सरकारी विभागों में पदों को खत्म करने पर सीएम की सफाई, बोले किया जा रहा है भृमक प्रचार,ऐसे पदों को किया खत्म जिनकी आज नही जरूरत,अगले बजट में नए सिरे से किए जायेगे क्रिएट,

हिमाचल प्रदेश में 2 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने पर सियासत गरमा गई है। इस फैसले से एक बार फिर से सरकार घिर गई है।वही फाजियत होने के बाद सरकार द्वारा एक ओर अधिसूचना जारी की जिसमे अब ये कहा गया कि ऐसे पदों को खत्म किया गया जिनकी आज के समय मे जरूरत नही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे पद खत्म किए जा रहे हैं जिनका आज कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पद खत्म करने वाली चिट्टी के साथ वित्त विभाग ने दूसरे ऑर्डर भी किए, जिसमें विभिन्न विभागों से पूछा गया कि आज के हिसाब से किन किन पदों की जरूरत है और कौन कौन से पद चाहते हैं। ऐसे पद अगले बजट में क्रिएट किए जाएंगे। मगर इस चिट्ठी का सोशल मीडिया में कोई जिक्र नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *