आगे आओ अनिल जी; अनुराग आप रुकें…बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने मंडी पहुंचे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मंडी पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री (Cabinet Minister) अनुराग ठाकुर पार्टी के राष्ट्रीय चीफ को जानकारी देने लगे, लेकिन इस दौरान नड्डा ने पीछे की पंक्ति में खड़े स्थानीय विधायक अनिल शर्मा को आगे लाकर जानकारी लेनी शुरू कर दी। पहले केंद्रीय मंत्री इशारे से पार्टी अध्यक्ष को प्रभावित इलाके दिखा रहे थे, लेकिन नड्डा के रवैये के बाद वो हाथ मलते भी नजर आए।

मौके पर काफी भीड़ मौजूद थी, लेकिन स्थानीय विधायक को प्राथमिकता खासी चर्चा में आ गई। वाकया, कैमरे में भी कैद हुआ। बता दें कि दिवंगत पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा द्वारा पिछली अपनी ही सरकार में अनदेखी की बात कही जाती थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक को प्राथमिकता दी।

पार्टी अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद थे। नड्डा ने पंचवक्त्र महादेव मंदिर का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जलमग्न ये मंदिर सोशल मीडिया में खासी चर्चा का विषय रहा। जलमग्न होने के बावजूद मंदिर को मामूली सा भी नुकसान नहीं हुआ।

मंडी पहुंचे नड्डा

पंचवक्त्र महादेव मंदिर (Panchvaktra Mahadev Temple) के जायजे के बाद नड्डा ने पंडोह का भी दौरा किया। साथ ही प्रभावितों का भी कुशलक्षेम जाना। नडडा ने विपदा की घड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन  भी दिया। पत्रकारों से बातचीत में नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में पहले दिन से ही केंद्र सरकार प्रदेश की सरकार से संपर्क में है। हर संभव मदद दी जा रही है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की 13 टीमें भेजी गई हैं।

नड्डा ने कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है। उनका कहना था कि हिमाचल सरकार को हर संभव आर्थिक मदद देने का प्रयास भी किया जा रहा है।