मटर के सैंपल हुए फेल  : लेड की मात्रा निकली अधिक : होगी विभागीय कार्रवाई 

Pea samples failed: Lead quantity found high: Departmental action will be taken

सोलन जिला वासियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे इसको लेकर  खाद्य सुरक्षा विभाग  खाद्य पदार्थों पर पैनी नज़र रख रहा है।  कोई भी व्यवसायी धन के लालच में शहरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर पाए इसको लेकर समय समय पर विभाग द्वारा सैम्पल लिए जाते है।  यह जानकारी सहायक आयुक्त अतुल कैस्था ने  मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि विभाग की प्राथमिकता शहर वासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है और मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना है। जिसको लेकर विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहेहै .अधिक जानकारी  देते हुए सहायक आयुक्त अतुल कैस्था     ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 143 सैम्पल सब्जियों के लिए गए थे।  इन सैम्पलों में केमिकल की मात्रा कितनी है क्या वह स्वास्थ्य के लिए ठीक है या  नहीं है।  इस बारे में विस्तृत जांच की गई।  जिसके तहत विभिन्न सब्जियों का गहनता से निरीक्षण भी किया गया।  जिसमें करीबन सभी सैंपल ठीक निकले है लेकिन मटर का सैम्पल फेल हुआ है।  इस मटर ले लैड की मात्रा अधिक निकली है।  जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसको लेकर अब  विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।   अगर सैम्पल फेल होता है तो  जुर्माना भी हो सकता है और सज़ा का प्रावधान भी है