भजन लाल बने सोलन शहर गौ रक्षक दल के अध्यक्ष 

Bhajan Lal becomes president of Solan city cow protection group

सोलन में गौ रक्षक  दल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर ने की। इस मौके पर गौ  रक्षक दल द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार भी किया।  वहीँ सोलन शहर के अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई। वहीं बैठक में  गौ  की रक्षा  कैसे करनी है  इसको लेकर  क्या कदम उठाने है उसके लिए विस्तृत चर्चा भी की गई। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा  एक रणनीति तैयार की गई ताकि सड़क पर घूम रहे  बेसहारा पशुओं  के लिए कदम उठाया जा सके। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।

इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए गौ रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर ने बताया कि आज उनकी संस्था में सोलन शहर इकाई के लिए भजन लाल को  अध्यक्ष चुना है उन्होंने कहा कि  सोलन शहर में भजन लाल की अगुवाई में संस्था कार्य करेगी वही इस मौके पर भजन  लाल ने बताया कि गौ माता  पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं और उनकी देखभाल भी अच्छी तरह से नहीं हो रही है इसलिए वह चाहते हैं की सभी  गौ  की रक्षा के लिए सहयोग करें और अगर कोई भी  गौ माता पर  अत्याचार करता है तो गौ रक्षक दल को तुरंत इसकी सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *