ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने राज्य स्तरीय इंटर कालेज कबड्डी टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

Jwalamukhi MLA Sanjay Ratna inaugurated state level inter college Kabaddi tournament

विधायक संजय रत्न ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल तथा महाविद्यालय स्तर तक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में चार दिवसीय हिमाचल यूनिवर्सिटी के अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि राज्य सरकार उपमंडल स्तर तक चरणबद्व तरीके से इंडोर स्टेडियम निर्मित कर रही है इसके अलावा स्कूल तथा। महाविद्यालय स्तर पर खेलों की मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं तो खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।
उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण भी दिया जा रहा है। विधायक संजय रत्न ने कहा कि सभी युवाओं को खेलों में बढचढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार तथा नवाचार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, ताकि सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य भर में शैक्षिक मानकों को बढ़ाने और शिक्षक प्रशिक्षण प्रणाली में सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व की सर्वोत्तम शिक्षण तकनीकों व नवाचार को अपनाने के लिए, राज्य सरकार ने शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजने का कार्यक्रम भी शुरू किया। विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इससे पहले प्राचार्य डॉक्टर सुशील बस्सी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 65 महाविद्यालयों के 780 प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी ऋतु रत्न , एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी आर पी जसवाल , नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा , प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी सुशील बस्सी , पर्यवेक्षक हिमाचल यूनिवर्सिटी प्रवेश शर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन डॉक्टर विशाल ठाकुर , एनएसयूआई प्रभारी ज्वालामुखी नीरज राणा सहित विद्यार्थी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *