20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल है लेकिन उसके बावजूद भी वह सोलन में एक भी बैठक नहीं करवा पाए हैं यही बात है कि ,सोलन विकास में लगातार पिछड़ता जा रहा है यह तंज भाजपा के प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पर कसा। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक कई माह पहले हो चुकी है और अब वहां समीक्षा बैठक का दौर भी चल रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है सोलन में एक भी बैठक सोलन के विधायक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नहीं कर पाए हैं। 20 सूत्रीय कार्यक्रम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की सोच थी वह चाहती थी कि प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो सके । लेकिन कांग्रेस नेताओं को उनकी भावनाओं का भी रत्ती भर ख्याल नहीं है।
रोष प्रकट करते हुए भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि अन्य जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक चली है और सोलन में एक भी बैठक अभी तक आयोजित नहीं की गई है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह सोलन के विकास को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। जैसे उन्हें सोलन के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी उनका पुत्र विधानसभा क्षेत्र में घूम कर उनकी ऐच्छिक निधि पर अपनी राजनीतिक जमीन की नींव रख रहा है वह चाहते हैं कि 20 सूत्री कार्यक्रम की बागडोर भी स्वास्थ्य मंत्री उन्हें सौंप दे ताकि सोलन का विकास हो सके