सोलन गर्ल्स स्कूल  में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का हो रहा आयोजन 

Seven day NSS camp being organized at Solan Girls School

सोलन गर्ल्स स्कूल मॉल रोड़ पर  में सात दिवसीय  एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है.   इस कैंप में विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्व पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है।  यह बात स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहीं उन्होंने बताया कि यह कैंप विद्यार्थियों के लिए बेहद आवश्यक होता है और वह समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए प्रेरित होते हैं
अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य  लक्ष्मी श्याम और लेक्चर  नवृता राणा ने बताया कि 21 से 27 तक स्कूल में यह कैंप चल रहा है जिसमें विद्यार्थी स्कूल में ही रहेंगे और स्कूल के प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे इस कैंप में उन्हें अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी बच्चे बेहद बढ़-चढ़कर इस कैंप में भाग ले रहे हैं और अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन कैम्पों के माध्यम से विद्यार्थियों में सौहार्द की भावना भी जागृत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *