कृषि विभाग ने आरम्भ किया डिप्लोमा कोर्स

Agriculture department started diploma course

अगर आप कृषि  से जुड़े व्यवसाय को आरंभ करना चाहते हैं जिसमें आप खाद या कृषि दवाइयां बेचना चाहते हैं तो आपके लिए कृषि विभाग डिप्लोमा कोर्स लेकर आया है जिसमें आपको खाद और अन्य सामग्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी और उसके बाद आपको  विभाग द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।  जिसके आधार पर आप अन्य  औपचारिकताएं आसानी से पूरी कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। निदेशक नवनीत  सुद  ने बताया कि  यह डिप्लोमा एक वर्ष का होगा जिसमें परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी देते हुए निदेशक नवनीत  सुद ने बताया कि आत्मा प्रोजेकट  तहत  कृषि विभाग ने यह डिप्लोमा कोर्स आरंभ किया है जिसमें करीबन 40 अभ्यर्थियों को यह कोर्स करने का मौका दिया जाएगा इस डिप्लोमा करने पर उन्हें हैदराबाद से एक सर्टिफिकेट जारी होगा।  जिसके आधार पर वह खाद और अन्य सामग्री बेचने के लिए लाइसेंस आसानी से बना सकते हैं और उसके बाद अपना व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।