कुठार ,डाइट ,प्रयास और रौशनी संस्थाएं मिलकर सोलन में एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. जिसमें जिला भर से आए विशेष बच्चे भाग ले रहे हैं। और अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात संस्था की संयोजक निर्मल ठाकुर ने मीडिया को दी । उन्होंने बताया कि विशेष बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं और इसमें यह सभी बच्चे जिला भर से बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपने आप को साबित करते हैं कि वह किसी से कम नहीं है।
रौशनी संस्था की संयोजक निर्मल ठाकुर ने बताया कि बच्चे आम खिलाड़ियों से भी अधिक मेहनत करते हैं और खेलों में प्रदर्शन भी करते हैं और साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर मेडल भी हासिल करते हैं जिस कारण प्रदेश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होता है वह चाहते हैं कि इन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए और उनकी पेंशन भी बढानी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है इस के बाद बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने जाएंगे